Ayushman Oprater ID कैसे बनाएं? देखें पूरी प्रोसेस

अगर आप भी जानना चाहते हैं, आयुष्मान ऑपरेटर आईडी कैसे बनाया जाता है, किस प्रकार से इसको बनाकर आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई किया जाता है, तो हमारे इस Article को जरूर देखें। सबसे पहले तो हम आपको यह बता दें कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए किसी भी तरीके का शुल्क नहीं लगता है। और इस योजना का लाभ भारत में जितने भी गरीबी रेखा के अंदर लोग आते हैं।

वह सब उठा सकते है, और अपना इलाज में करवा सकते हैं, और इस कार्ड को बनाना इतना मुश्किल भी नहीं है। क्योंकि इसमें इतनी कोई ज्यादा दस्तावेज़ लग नहीं रहा है। इसे जितना जल्दी हो सके आप इस योजना के लिए अप्लाई करें, नहीं तो आप इस योजना से वंचित रह जाएंगे और आपको फिर मुक्त इलाज का फायदा नहीं हो होगा। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ऑपरेटर आईडी बनाने की सारी जानकारी देंगे इसलिए लास्ट तक पढ़े।

Ayushman Oprater ID कैसे बनाएं?

नीचे दिए गए सारे ऑप्शंस को अच्छे से फॉलो करे

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा “https://beneficiary.nha.gov.in/” 

  • उसके बाद आपके सामने आपके स्क्रीन पर आपको “Login as” में “Operator” के सामने वाले रेडियो बटन को चुनना होगा।

  • ऐसा करते ही आपके सामने “SIGN UP”  आपका चुनाव करना होगा
opertaor
  • इसके तुरंत बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा उसमें आपको आधार कार्ड नंबर देना होगा। उसी के जस्ट बगल में आपको “Validate” दिखेगा उसे पर क्लिक करना है।
validate
  • उसके बाद आपको E-KYC  में आधार कार्ड ओटीपी का चयन करना है। और फिर आप देंगे इसके बाद अलाव पर क्लिक कर देना है।

  • आपका आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगी उसे आपको दे देना है और सबमिट कर देना।

  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आपको आपकी सारी जानकारी भर देनी है।

Personal Information

इसमें आपको आपका नाम, राज्य, जिला का नाम, लिंग, हाउस नंबर, गांव का नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, उसके बाद आपको ओटीपी को दर्ज करना है और साथ में अपनी एक रीसेंट फोटो भी अपलोड करनी है।

ईमेल आईडी दर्ज करते ही आपके ईमेल पर एक मैसेज आएगा आपको उसे मैसेज को ओपन करके लिंक पर क्लिक करना होगा।

email

Add Role Details

ओटीपी को दर्ज करते ही नीचे  Add Role Details  का ऑप्शन आएगा आपको उसमें Parent Entity, Entity Type, Entity Name, User role, उसे एप्लीकेशन टाइप को सेलेक्ट करना है उसके बाद Add पर क्लिक कर देना है।

add role

User Credentials

इसके बाद आपको एक यूजर नाम और पासवर्ड क्रीट करना है। उसके बाद सबमिट पे क्लिक करे।

account creat

OK पर क्लिक करने के बाद आपकी ID एक Week में बन कर आ जाएगी।