प्रधानमंत्री द्वारा लाई गई आयुष्मान कार्ड योजना का बैलेंस कैसे चेक करें तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े, और अंत तक पढ़िए। हमने इस आर्टिकल में पूरा प्रोसेस बताया है। तो जैसा कि हम सभी जानते हैं, इस योजना से गरीबों को बहुत राहत मिलेगी। वह कहीं भी किसी भी अस्पताल में अपना इलाज फ्री में करवा पाएंगे। इस स्कीम को लाने का यही motive था, कि गरीब लोग आराम से अपना इलाज करवाओ जिन लोगों के पास सुविधा नहीं है, जो लोग इतना Afford नहीं कर सकता उनके लिए यह स्कीम बनाई गई थी
आयुष्मान योजना का लाभ उठाना चाहते हैं। और अभी तक आपने अप्लाई नहीं किया है, तो जितना जल्दी हो सके आप इस योजना के लिए अप्लाई करें, और इस योजना का लाभ उठाएं, नहीं तो फिर पोर्टल बंद हो जाने के बाद आप इसके लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे,और लिए जानते हैं कि आयुष्मान कार्ड बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया क्या है।
Ayushman Card Balance Check करने की प्रक्रिया
Ayushman card balance check karne ke liye points ko follow kariye aap easily check kar payenge .
- इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल असिस्टेंट से आयुष्मान भारत ऐप को डाउनलोड करना है।
- ऐसे ही आपके पास एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाती है उसे ओपन करिए।
- आपके लॉगिन करना है जिसके लिए आप अपना मोबाइल नंबर PMJAY ID की मदद से लोगों करिए।
- करने के बाद आपके सामने आपकी प्रोफाइल का डैशबोर्ड खुलेगा।
- aapko treatment detail दिखेगा इसके ऊपर आप क्लिक करके अपना चिकित्सा विवरण जान सकते हैं लेकिन अगर आपको बैलेंस चेक करना है तो आपको वॉलेट डिटेल्स पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने आपके कार्ड का जितना भी बचा हुआ बैलेंस है आपको दिख जाएगा।