आयुष्मान भारत योजना प्रधान मंत्री मोदी द्वारा चालू किया जाने वाला अब तक का सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इस योजना को प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के माध्यम से देश के वैसे सभी लोगो को फ्री इलाज की सुविधा दी जाती है जो अपना ईलाज का खर्च खुद से उठाने में असमर्थ है।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत प्रधान मंत्री मोदी के कार्यकाल में 2018 में पेश की गयी थी जो पूरी तरह से 23 सितम्बर 2018 में लागु की गयी थी। इस योजना के माध्यम से सरकार का उद्देश्य भारत के 10 करोड़ परिवार या 50 करोड़ लोगो को जोड़ने का लक्ष्य है।
आयुष्मान कार्ड क्या है ?
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का आवेदन करने के बात आपके एक प्रूफ के रूप में भारत सरकार द्वारा एक कार्ड दिया जाता है जिसे आयुष्मान कार्ड कहा जाता है। इस आयुष्मान कार्ड की मदद से आप भारत के टॉप अस्पतालों में अपना इलाज फ्री में करवा सकते है।
लेकिन यह ध्यान रखना जरुरी है की आपको इस कार्ड के अंतर्गत पांच लाख रूपये तक ही फ्री में ईलाज किया जा सकता है। और आयुष्मान योजना के अंतर्गत भारत के जो जो अस्पताल इस लिस्ट में है उन्ही में आपको यह सुविधा मिलती है। इसलिए इलाज करवाते समय आयुष्मान कार्ड एप्रूव्ड अस्पताल लिस्ट की जाँच जरूर कर ले।
भारत सरकार की यह बेहतरीन योजना को सितम्बर 2018 से प्रधान मंत्री मोदी द्वारा झारखण्ड राज्य के रांची जिले से शुरू किया गया था जिसे अब लगभग पुरे देश भर में लागु कर दिया गया है। अब यदि आप उत्तर प्रदेश या बिहार राज्य से भी है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते है।
आयुष्मान योजना के लिए पात्रता | Ayushman Card Eligibility
आयुष्मान कार्ड योजना सबके लिए नहीं है , इसके लिए कुछ नियम और कायदे है यदि आप उन नियम और शर्तो को पूरा करते हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है और आसानी से आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर इसका लाभ उठा सकते है। यहाँ हमने इसके पात्रता निचे दिया है :
- शहरी लोगो के लिए पात्रता
- भिक्षुक
- सफाईकर्मी या कूड़ा उठाने वाले लोग
- घरेलु काम करने वाले
- श्रमिक जैसे की कुली, सुरक्षा कर्मी , प्लम्बर , मजदुर , पेंटर आदि।
- छोटे व्यापारी जैसे दुकानदार, शाहयक , परिचर , वेंटर आदि।
- परिवहन कर्मचारी जैसे ड्राइवर , हेल्पर , कंडक्टर , रिक्शा चालक आदि।
- यानि की वैसे छोटे कर्मचारी जो अपना इलाज का खर्च उठाने में अशमर्थ है।
- ग्रामीण लोगो के लिए पात्रता
- भूमिहीन परिवार या मजदूर
- SC / ST के अंतर्गत आने वाले लोग
- कच्ची घर वाले लोग जिनके पास अभी पक्का मकान नहीं है।
- या वैसा परिवार जिनके घर में 16 से 59 वर्ष के बिच की आयु का कोई व्यक्ति नहीं है।
- गरीबी रेखा के अंदर रहने वाले लोग आदि।
आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें (Ayushman Card Online)
आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन करना बहुत ही आसान है और इसे आप खुद से ही घर बैठे कर सकते है। इसके लिए आपको किसी साइबर कैफे या किसी और की मदद लेने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। आप खुद से ही हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर अपना आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। खुद से आयुष्मान कार्ड आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :
- Ayushman Card Online करने के लिए सबसे पहले आप भारत सरकार की आयुष्मान कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाये।
- वहां जाने के बाद आपको लॉगिन बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर और OTP डालकर लॉगिन कर ले।
- उसके बाद आप अपने राज्य का नाम , जिला का नाम सेलेक्ट करे और फिर सर्च By “Location- Rural” सेलेक्ट करे और फिर आप अपने ब्लॉक नाम और गांव का नाम सेलेक्ट करके सर्च आइकॉन पर क्लिक करें। अब आपको आपके गांव के लोगो का नाम दिखने लगेगा जो लोग आयुष्मान कार्ड योजना के लिए पात्र है।
- उस लिस्ट में जिन लोगो का आयुष्मान कार्ड अब तक नहीं बना है उनके सामने card status लिस्ट में not-generated दिखाई देगा। उन नाम लिस्ट में से अपने फॅमिली का नाम खोजे और फिर एक्शन वाले लिस्ट में action बटन पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप action बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपका आधार कार्ड दिया रहेगा और आप उस आधार कार्ड को OTP के माध्यम से वेरीफाई करेंगे।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपने आधार कार्ड और OTP की मदद से खुद का eKyc कम्पलीट करे और अपना एक फोटो अपलोड करे।
- उसके बाद आप अपना अन्य डिटेल्स फील करे जैसे की अपना एड्रेस , मोबाइल नंबर , और अन्य डिटेल्स। और फिर submit बटन पर क्लिक कर दे।
- congratulation आपका आयुष्मान कार्ड का आवेदन सक्सेस्स्फुल्ली कम्पलीट हो गया है और कुछ ही दिनों में यह अप्प्रोवे हो जायेगा। जिसके बाद आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें (Ayushman card Download)
आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करना इसके आवेदन करने से भी आसान है। हम यहाँ आपको कुछ ऐसे आसान तरीका बताएँगे जिसकी मदद से आप खुद से बहुत ही आसानी से अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है। अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये :
- सबसे पहला और आसान तरीका है की आप ऊपर बताये गए आवेदन करने के तरीके से भी डाउनलोड कर सकते है। बस आपको “Search by ” सेक्शन में आप आधार नंबर से सर्च करे। और जब आप आधार नंबर से सर्च करेंगे तो आपके सामने आपके पूरी फॅमिली के आयुष्मान कार्ड लिस्ट सामने दिखने लगेगी और ऊपर दिए गए download ayushman card ऑप्शन पर क्लिक करके और अपना OTP से वेरीफाई करके डाउनलोड कर सकते है। जैसे की आप निचे इमेज में देख सकते है :
आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने का दूसरा तरीका भी आसान है। जिसके माध्यम से आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है। निचे हमने पूरा प्रोसेस दिया है जिससे आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है :
- आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस ऑफिसियल “https://bis.pmjay.gov.in/ ” पर जाये और नंबर और otp डालकर लॉगिन कर ले।
- उसके बाद आपको टॉप पर download ayushman card का ऑप्शन दिखेगा, वहां पर क्लिक करे।
- अब आप अपने अड्रेस जैसे की राज्य , जिला , और आधार कार्ड की मदद से खुद को वेरीफाई करे और वह से आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करे।
- तीसरा तरीका भी है जहा से आप इस कार्ड को डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको आयुष्मान अप्प को प्लेस्टोरे से डाउनलोड करना होगा और लॉगिन करके वह से भी आसानी से अपना कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
आयुष्मान कार्ड के फायदे क्या है ?
आयुष्मान कार्ड के महत्वपूर्ण फायदे है। सबसे पहला फायदा तो ये है की आप इस कार्ड की मदद से पांच लाख रुपये तक का फ्री में ईलाज करवा सकते है। और आपको किसी भी तरह का कोई पैसा पे नहीं करना होता है।
आयुष्मान कार्ड के लिए जरुरी कागज (Important Documents For Ayushman Card )
आयुष्मान कार्ड के आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होने चाहिए :
- आधार कार्ड और रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर
- BPL राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- फोटो
Ayushman Card Useful Links
Ayushman Card Official Portal | Official Website |
Ayushman Card Online Apply Link | Apply Now |
Ayushman Card Download Link | Download Ayushman Card |
Ayushman Card Status Check Link | Status Check |
Ayushman App Download Link | Download From Play Store |
ABHA Card Download/ Status Check, and Login | https://abha.abdm.gov.in/ |
Ayushman Card Hospital Lists | View Here |